लखनऊ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। घटना बरेली जंक्शन पर सामने आई, जहां यात्रियों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की। जीआरपी ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Updated Date
लखनऊ। लखनऊ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। घटना बरेली जंक्शन पर सामने आई, जहां यात्रियों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की। जीआरपी ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जैसे ही ट्रेन बालामऊ स्टेशन के पास पहुंची, तभी किसी बात को लेकर यात्रियों का टीटी से टिकिट को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना में तीन से अधिक यात्री घायल हो गए। जैसे ही ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची, यात्रियों ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
वही घ्याल यात्रियों ने बताया की जैसे ही वह बालामऊ स्टेशन से ट्रेन में चढ़े तभी टीटी ने उनसे टिकट मांगा जैसे ही यात्रियों ने टिकट दिखाने की बात कही तभी टीटी ने कहा पहले मेरी जेब भरो बाद में टिकट दिखाना यात्रियों के मुताबिक इसी बात को लेकर उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई जैसे ही ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची घायल यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी