सर्द मौसम में उत्तर प्रदेश में सियासत गरमाई है। सदन से सडक पर पारा चढ़ा हुआ है।बाबा साहब के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को घेरा।तो वहीं विधायक अतुल प्रधान के विधान सभा से निष्कासन पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाल लिया। दिल्ली से लखनऊ पहुंचे अखिलेश ने आक्रमक रूख अपना लिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय की मौत पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जंग भी घमासान का रूप ले चुकी है।
Updated Date
लखनऊ। सर्द मौसम में उत्तर प्रदेश में सियासत गरमाई है। सदन से सडक पर पारा चढ़ा हुआ है।बाबा साहब के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को घेरा।तो वहीं विधायक अतुल प्रधान के विधान सभा से निष्कासन पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाल लिया। दिल्ली से लखनऊ पहुंचे अखिलेश ने आक्रमक रूख अपना लिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय की मौत पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जंग भी घमासान का रूप ले चुकी है।
लाश पर सियासत का रंग चढ़ा हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का योगी सरकार पर सीधा वार हो रहा है तो वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। एक तो पहले ही संभल पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ था ऊपर से बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है तो दूसरी तरफ सदन में अतुल प्रधान के निष्कासन पर सियासत जोर मार रही है। वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रभात पांडेय की मौत ने सियासी रंग ले लिया है यानि आने वाले दिनों में यूपी की चारों दिशाओं से सियासी फिजाओं का रुख बता रहा है कि सियासी तूफान आने वाला है ।