प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ जहां धर्म और आध्यात्म की गंगा बह रही है. सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहां सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कई संदेश भी दिए जा रहे हैं.
Updated Date
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ जहां धर्म और आध्यात्म की गंगा बह रही है। सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहां सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कई संदेश भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जौनपुर में काशी प्रांत की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नारी शक्तियों की तरफ से आस्था के इस मेले में एक थाली एक थैला अभियान चलाया जा रहा है। आपकों बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले में लाखों करोड़ों लोग पहुंचेंगे। महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं और संस्थाओं को स्टील की थाली व कपड़े से बने हुए थैले बांटे जा रहे हैं । जौनपुर की नारी शक्ति हर घर से अभियान चला कर महाकुंभ मेले में भेजने के लिए एक थैला और थाली दान लेकर आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जौनपुर कार्यालय में पांच हजार से जादा थाली और थैला इकट्ठा कर प्रांत समूह को सौंपा।
जौनपुर की नारी शक्तियों द्वारा थैले और थाली का यह अभियान इसलिए चलाया हुआ है ताकि स्वच्छ और प्लास्टिक फ्री कुंभ की परिकल्पना साकार हो सके। गतिविधि से जुड़े हुए पदाधिकारियों के मुताबिक यूपी की योगी सरकार ने महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री के तौर पर आयोजित करने का फैसला किया है। इसी के तहत महाकुंभ क्षेत्र में कपड़े के थैले बांटे जा रहे हैं। लोग थाली व थैला का कुंभ मेले में इस्तेमाल करेंगे और मेला क्षेत्र में कचरा से निजात मिलेगा। जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।