यूपी के मैनपुरी जिले में मकान का लिंटर गिरने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की है।
Updated Date
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में मकान का लिंटर गिरने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की है।
बताया जाता है कि दोनों ही भाई मकान के बरामदे में बैठे हुए थे तभी अचानक मकान का लिंटर गिर गया। मकान का लिंटर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।