काशी से सटे जौनपुर में श्रद्धा और जोश के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर त्रिलोचन महादेव मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिला है।
Updated Date
वाराणसी : काशी से सटे जौनपुर में श्रद्धा और जोश के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर त्रिलोचन महादेव मंदिर में भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिला है। इस मौके पर शिवभक्त शिव मंदिरों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर रहे हैं । शिव मंदिर पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टी से खुद अपर पुलिस अधीक्षक ने कमान संभाला हैं।
महा शिवरात्रि पर शिवालयों में शिवलिंग का दर्शन-पूजन अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि देवाधिदेव महादेव ऐसे साधकों की हर कामना पूरी करते हैं। उन्हें शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलता है। यहीं कारण है कि शास्त्रों में शिवरात्रि पर व्रत एवं शिव पूजन को विशेष महत्व दिया गया है। जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर के साथ-साथ जनपद के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का ताता देर रात से ही देखने को मिल रहा है ।शिव भक्त हाथो जल व कांवड़ लिये बाबा के दरबार मे पहुंच हाजरी लगाने के बाद जलाभिषेक कर रहे है। मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।
पूर्वांचल के वाराणसी से सटे जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर व सुजानगंज के गौरीशंकर धाम में जलाभिषेक करने का एक महत्व है। इसी वजह से हर साल महा शिवरात्रि को लेकर शिवभक्तों में एक अलग ही उत्साह नजर आता है। देशभर के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और शिवालय घंटी के स्वरों के साथ जय भोलेनाथ, बम-बम भोलनाथ के साथ शिवमंत्र गूंज रहे हैं।