Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रंगभरी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा व मंदिरों में होली मनाने को उमड़ा भक्तों का सैलाब

रंगभरी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा व मंदिरों में होली मनाने को उमड़ा भक्तों का सैलाब

धर्म नगरी वृंदावन में बसंत पंचमी से बरस रहा होली का आनंद रस सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर अपने चरम पर दिखाई दिया। जहां प्रमुख मंदिरों में होली खेलने एवं वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य कमाने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

By up bureau 

Updated Date

वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में बसंत पंचमी से बरस रहा होली का आनंद रस सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर अपने चरम पर दिखाई दिया। जहां प्रमुख मंदिरों में होली खेलने एवं वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य कमाने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ठाकुरजी के साथ होली खेलने आए भक्तों के मुख्य आकर्षण का केंद्र विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर रहा। जहां प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। यहां मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी की ओर से अबीर गुलाल भक्तों पर बरसाया गया तो भक्त भी अपने आराध्य की एक झलक पाने तथा ठाकुरजी की प्रसादी स्वरूप बरस रहे अबीर गुलाल में सराबोर होने को लालायित हो रहे थे और गुलाल में सराबोर होने के बाद जयघोष करते हुए आनंद लेने लगे। जिससे सम्पूर्ण मंदिर परिसर में सतरंगी छटा दिखने लगी तथा जयकारे गूंजने लगे। इसके साथ ही पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में भी प्रातः भोर से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब दिनभर अनवरत जारी रहा। परिक्रमा में श्रद्धालुओं के टोल के टोल श्रीराधा कृष्ण के जयकारे और होली के रसिया गाने के साथ ही अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। साथ ही होली पर्व को लेकर इतने उत्साहित थे कि अपना पराया देखे बिना ही एक दूसरे के साथ साथ अन्य लोगों पर भी अबीर गुलाल बरसाकर प्रेम के इस पर्व का जमकर आनंद ले रहे थे। वहीं रंगभरनी एकादशी पर उमड़ी अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गो समेत परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और डीएम सीपी सिंह आदि अधिकारी के द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

पढ़ें :- Jhansi में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, परिवार में मचा हड़कंप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com