सपा सांसद सनातन पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि हनुमान जी पर शोध करने की वजह से सरकार को ओम प्रकाश राजभर को डाक्ट्रेट की डिग्री दे देनी चाहिए।
Updated Date
बलिया। सपा सांसद सनातन पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कहा कि हनुमान जी पर शोध करने की वजह से सरकार को ओम प्रकाश राजभर को डाक्ट्रेट की डिग्री दे देनी चाहिए। सांसद सनातन पांडेय ने सुहलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार के मन्त्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा भगवान हनुमान की जाति बताने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी आज मन्त्री हैं। वो हनुमान जी पर शोध किये हैं और शोध में कहें हैं कि हनुमान जी राजभर है ये उनका शोध है ये उनकी सोच है।उन्होंने अध्ययन किया है। इस समय वो सरकार के मन्त्री के पद पर हैं और सरकार का मन्त्री इतना बड़ा शोध करके आगे बढे हैं तो सरकार को कम से कम इस विषय पर पीएचडी और डाक्ट्रेट कि डिग्री देनी चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और इस तरह का बयान देने का काम करते हैं। वहीं – सपा सांसद ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में उनकी सरकार आती है तो वो बैलेट पेपर से चुनाव कराएँगे।
वहीं सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाने के लिए जो लोग भी आएंगे उनका स्वागत है अगर नितीश कुमार आये तो उनका स्वागत है वहां के जो हमारे नेता हैं लालू यादव जी और तेजस्वी यादव तो उनका तो स्वागत करने के लिए तैयार ही हैं। लोकतंत्र को बचाने के लिए संविधान को बचाने के लिए जो भी साथ आएगा सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे।