यूपी के रायबरेली जिले में स्थित ऊंचाहार की NTPC की यूनिट नंबर 6 तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई। जिससे सूबे में बिजली संकट पैदा हो गया। 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट बंद होने से बिजली का संकट गहरा गया है।
Updated Date
रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में स्थित ऊंचाहार की NTPC की यूनिट नंबर 6 तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई। जिससे सूबे में बिजली संकट पैदा हो गया। 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट बंद होने से बिजली का संकट गहरा गया है।
ऊंचाहार की सबसे बड़ी यूनिट नंबर 6 शनिवार देर रात बंद हो गई। NTPC में कुल 6 यूनिटें संचालित होती है। एक से 5 नंबर यूनिट से 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन होती है। भीषण गर्मी के बीच बंद हुई यूनिट नंबर 6 से उत्पादन पर बड़ा असर पड़ा है।