Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब देशवासियों को मिलेगी सुगम और सुरक्षित हवाई यात्रा, अमित शाह 16 जनवरी को लांच करेंगे ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’

अब देशवासियों को मिलेगी सुगम और सुरक्षित हवाई यात्रा, अमित शाह 16 जनवरी को लांच करेंगे ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 जनवरी को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर  ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’(FTI- TTP) का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री ने 22 जून 2024 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 से ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ लॉन्च किया था।

By HO BUREAU 

Updated Date

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 जनवरी को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर  ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’(FTI- TTP) का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री ने  22 जून 2024 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 से ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ लॉन्च किया था।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव परिणामों का विश्लेषण: बड़े सबक और राजनीतिक प्रभाव:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’(FTI- TTP), विकसित भारत @2047 विजन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय अप्रवासन (immigration) सुविधाएं प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है। शुरुआत में यह सुविधा भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क आरंभ की गई है।

FTI- TTP को एक ऑनलाइन पोर्टल https://ftittp.mha.gov.inके माध्यम से लागू किया गया है। इस कार्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदक को अपने विवरण भरकर और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकृत आवेदकों का बायोमेट्रिक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) या हवाई अड्डे से गुजरते समय लिया जाएगा।

पंजीकृत यात्री को एयरलाइंस द्वारा जारी किए गए अपने बोर्डिंग पास को ई-गेट पर स्कैन करना होगा और फिर अपने पासपोर्ट को स्कैन करना होगा। आगमन और प्रस्थान स्थल पर लगे e-Gates पर यात्री के बायोमेट्रिक को प्रमाणित किया जाएगा। इस प्रमाणीकरण पर ई-गेट अपने आप खुल जाएगा और अप्रवासन स्वीकृति मिल जाएगी।

‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI- TTP) को देश के 21 प्रमुख हवाईअड्डों पर लॉन्च किया जाएगा। पहले चरण में इस सुविधा को दिल्ली के अलावा देश के 7 अन्य प्रमुख हवाईअड्डों – मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद पर शुरू किया जा रहा है।

पढ़ें :- दिल्ली में ‘यमुना जहर’ विवाद: राजनीति, चुनावी चालें और सच्चाई की पड़ताल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com