Noida stray dog bite case: कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है अब एक नया मामला नोएडा के सेक्टर-39 में हाईराइज सोसायटी से सामने आया है. यहां आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल के मासूम को नोच-नोचकर घायल कर दिया. सोसायटी के लोगों ने बच्चे को तुंरत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बच्चे के माता-पिता मजदूरी करते हैं।
Updated Date
Noida stray dog bite case: पिटबुल नहीं स्ट्रे डॉग ने मचाया कहर, उत्तर प्रदेश में डॉग बाइट के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ज्यादातर मामले हाईराइज सोसायटियों से सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर सेक्टर-39 के लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल के मासूम को नोच कर मार डाला. कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह काटा कि उसकी आंतें तक बाहर आ गईं. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
बच्चे के माता पिता मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले है और वहाँ राजेश और उसकी पत्नी मजदूरी का काम करते हैं. नोएडा में ही किराए के मकान में रहते हैं. साथ में उनका डेढ़ साल का बेटा अरविंद भी साथ में रहता था. पति-पत्नी को इन दिनों सेक्टर-39 के लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रिपेयरिंग का काम मिला था. दोनों डेढ़ साल के बेटे अरविंद को भी काम के दौरान साथ ही लेकर आते थे. सोमवार को दंपति ने बेटे को साइट के पास ही चादर बिछा कर लेटा दिया था और खुद सोसायटी में काम कर रहे थे. तभी शाम 4 बजे कुछ आवारा कुत्तों ने मासूम अरविंद पर हमला कर दिया. उन्होंने बच्चे को बुरी तरह नोचा, जिससे उसके पेट से आंतें भी बाहर आ गईं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोसायटी के कुछ लोगों ने जब देखा तो तुरंत कुत्तों को वहां से भगाया और फौरन बच्चे को यथार्थ अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान देर रात 12 बजे बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल बच्चे के माता-पिता से पूछताछ कर रही है। उधर, सोसायटी के लोगों ने बताया कि यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. डॉग लवर आवारा कुत्तों को सोसायटी के अंदर ही फीड करते हैं. इसलिए सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या भी काफी ज्यादा हो गई है. नोएडा प्राधिकरण से कई बार इसकी शिकायत भी की गई है. लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होती.
बता दें कि, सोसायटी के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे देखा कि कुछ कुत्ते छोटे से बच्चे को काट रहे हैं. बच्चा जोर-जोर से रो रहा था. हम फौरन वहां पहुंचे और कुत्तों को भगाया. लेकिन बच्चा तब तक बुरी तरह जख्मी हो चुका था. उसकी आंतें भी बाहर आ गई थीं. तुरंत उसके माता-पिता को बुलाया गया और बच्चे को लेकर हम सब यथार्थ अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. लेकिन देर रात 12 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया.
बता दें कि हाल ही में नोएडा सेक्टर-168 लोटस जिंग सोसायटी में टहलने निकले बुजुर्ग को कुत्ते ने काट लिया था. कुछ देर बाद इसी कुत्ते ने माली को भी काट लिया था. वहीं, कुछ दिन पहले नोएडा के सेक्टर-19 में भी आवारा कुत्तों ने दो महिलाओं को काटकर जख्मी कर दिया था.