यूपी के हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के रतभानपुर में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ में कासगंज के 9 लोगों की मौत हुई है। हादसे में घायल दो लोगों का इलाज कासगंज, दो का इलाज हाथरस व एक का इलाज एटा में चल रहा है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
Updated Date
कासगंज। यूपी के हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के रतभानपुर में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ में कासगंज के 9 लोगों की मौत हुई है। हादसे में घायल दो लोगों का इलाज कासगंज, दो का इलाज हाथरस व एक का इलाज एटा में चल रहा है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतकों में मीरा देवी उम्र 58 वर्ष पत्नी प्रेम शंकर निवासी गोरहा थाना कोतवाली कासगंज, सीमा उम्र 38 वर्ष पत्नी सोनपाल निवासी नगला खजी थाना सोरों, सोमवती उम्र 60 वर्ष पत्नी सत्य प्रकाश ग्राम प्यारमपुर थाना पटियाली, रेवती देवी उम्र 64 वर्ष पत्नी छोटेलाल ग्राम प्यारमपुर थाना पटियाली, प्रियंका उम्र 20 वर्ष पुत्री रामसेवक जाति जाटव निवासी बहोटा थाना गंजडुंडवारा,युवंश उम्र 5 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी नोरथा थाना कोतवाली कासगंज,मीनू देवी उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी मदनपाल सिंह निवासी सलेमपुर पीरौंदा थाना कोतवाली कासगंज, मुन्नी देवी उम्र करीब 52 वर्ष पत्नी तोताराम निवासी बलराम थाना ढोलना व सुदामा उम्र करीब 65 वर्ष पत्नी महावीर सिंह जाति जाटव निवासी सादिकपुर थाना क्षेत्र सहावर शामिल हैं।
जबकि घायलों में ज्ञान देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी गोविंद सागर जाति जाटव, निखिल कुमार उम्र 10 वर्ष पुत्र गोविंद सागर निवासीगण पियरामपुर थाना पटियाली, रामा उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी रघुवीर जाति जाटव, गुर्जन देवी उम्र करीब 35 पत्नी विद्दू जाति जाटव निवासीगण सादिकपुर थाना क्षेत्र सहावर व सोमवती पत्नी मुन्नालाल उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम बिलराम थाना ढोलना हैं।