Virat Kohli Instagram Post: भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को एक भयानक अनुभव साझा किया। विराट कोहली अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. उन्होंने होटल रूम का वीडियो लीक होने पर नाराजगी जाहिर की है.
Updated Date
Virat Kohli Instagram Post: होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के विराट। Team India के ex-captain विराट कोहली (Virat Kohli) ने खिलाड़ियों की प्राइवेसी में दखल देने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर होटल रूम का वीडियो लीक होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने फैंस से अपील की है कि सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों को सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं समझना चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी कोहली और अनुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीरें लीक होने पर नाराजगी जाहिर की थी. पूर्व कप्तान ने कहा कि वह फैंस की भावनाएं समझते हैं लेकिन हर इंसान का अपना पर्सनल स्पेस भी होता है.
Virat Kohli ने जताई नाराजगी
33-वर्षीय विराट कोहली ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मैं समझता हूं कि फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटरों और खिलाड़ियों से मिलकर और उन्हें देखकर काफी खुश और उत्साहित हो जाते हैं. मैंने हमेशा इसकी सराहना की है. यह वीडियो खास मुद्दे पर है जिससे मैं काफी परेशान हूं और यह मेरी प्राइवेसी में दखल देना भी है.’
कोहली ने आगे कहा कि अगर मेरे होटल रूम तक में मुझे प्राइवेसी नहीं मिल पाएगी तो मैं कहीं और अपने पर्सनल स्पेस की कैसे उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह के जुनून और प्राइवेसी में ऐसे दखल देने के तरीके को पसंद नहीं करता हूं. कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें सिर्फ़ अपने मनोरंजन का सामान नहीं समझें.
होटल रूम का वीडियो लीक होने पर जताई नाराजगी
दरअसल कोहली के होटल रूम का वीडियो किसी फैन ने लीक कर दिया है जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. इससे पहले भी एक बार स्टेडियम में मौजूद अनुष्का के साथ वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. उस वक्त भी उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. कोहली से पहले कई और खिलाड़ियों और सेलिब्रिटी ने पर्सनल स्पेस को लेकर मीडिया से अपील की है. फिलहाल पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ हैं. टीम इंडिया अभी प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है.