Bhediya trailer out: भेड़िया का ट्रेलर आखिरकार अब आउट हो गया है। भेड़िये के काटे जाने के बाद वरुण धवन ने दिखाया अपना 'जंगली अंदाज'।
Updated Date
Bhediya trailer out: आ गया है भेड़िया का धमाकेदार ट्रेलर। वरुण धवन(Varun Dhawan), कृति सैनन(Kriti Sanon) और भेड़िया के निर्माता एक के बाद एक पोस्टर पोस्ट करके फिल्म को लेकर उत्साह बनाए हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर आखिरकार 19 अक्टूबर को अनावरण किया गया और यह निश्चित रूप से दिलचस्प लग रहा है। इस फिल्म को देश की पहली creature comedy कहा जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है. आपने बॉलीवुड फिल्मों में ऐसा कुछ पहले को कभी नहीं देखा होगा. वरुण और कृति के साथ फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में हैं, जो अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट करते हुए नजर आएंगे.
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ के ट्रेलर की स्टार्टिंग में देखा जा सकता है कि वरुण धवन के किरदार को एक भेड़िये ने काट लिया है जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है. उसके दोस्त उसे कृति सेनन के पास लाते हैं जो एक डॉक्टर है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है. फिल्म में वरुण को भेड़िये की तरह काम करते हुए, भेड़िये की तरह खाते हुए देखा जा सकता है. ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे वरुण हर रात एक भेड़िया बन जाता है.
वरुण धवन पहली बार दिखे इस अंदाज में। फिल्म के ट्रेलर में हॉरर, एक्शन के साथ साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, ‘इस कहानी का नाम है #भेड़िया! पेश है भारत की पहली क्रिएचर-कॉमेडी, भेड़िया का आधिकारिक ट्रेलर! 25 नवंबर को सिनेमाघरों में 2डी और 3डी में.”
बता दें कि फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण और कृति दूसरी बार एक साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ दिखे थे.