उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एक पेपर मिल में सोमवार को भीषण आग लग गई।
Updated Date
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एक पेपर मिल में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग ने पूरे पेपर मिल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी प्रशासनिक अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे।
आग बुझाने में दर्जनभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगीं
हालात को देखते हुए मुजफ्फरनगर के साथ-साथ मेरठ से भी दमकलकर्मियों को मौके पर बुलाया गया। तकरीबन दर्जनभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगे 8 घंटे से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग से अब तक पेपर मिल को लगभग 100 करोड़ से भी अधिक का नुकसान हो चुका है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित न्यू बिंदल पेपर मिल में सोमवार सुबह 5:00 अचानक भीषण आग लग गई। तकरीबन दर्जनभर दमकल विभाग की गाड़ियां पिछले 8 घंटे से आग को बुझाने में लगी हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
पेपर मिल के गोदाम में बड़ी संख्या में तैयार माल का स्टॉक था
पेपर मिल के गोदाम में बड़ी संख्या में तैयार माल स्टॉक किया हुआ था जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि अभी तक इस आग से तकरीबन 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है।
आग से अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जो बिल्डिंग है, वह भी आग की वजह से गरम हो गई है। इसकी वजह से बहुत अंदर तक कर्मचारी जा नहीं पा रहे हैं।