उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जनवरी 2025 में संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन होना है. संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों करोड़ों की तादात में साधु-संत और आमजन पहुंचेंगे
Updated Date
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जनवरी 2025 में संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन होना है. संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों करोड़ों की तादात में साधु-संत और आमजन पहुंचेंगे और ऐसे में इस बार जौनपुर के दर्जनों मुस्लिम भाईजान भी महाकुंभ में संगम स्नान करने इच्छा जाहिर करते हुए सरकार व प्रयागराज के अखाड़ा कमेटी से इजाजत मांगी है।और महाकुंभ में मुस्लिम भाईजान जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले दर्जनों मुस्लिम भाईजान इस बार महाकुंभ में संगम स्नान की तैयारी भी कर रहे हैं। विशाल भारत संस्थान के जिला वाइस चेयरमैन रेहान अहमद का कहना है कि। मैं महाकुंभ में अवश्य जाऊंगा। हमारे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीगुरु जी का जैसा आदेश मिलेगा हम सब उसी समय जाएंगे। क्योंकि हमें कहा गया है कि प्रयागराज के जूना व उदासीन अखाड़ा की तरफ से जौनपुर के विशाल भारत संस्थान से जुड़े सदस्यों को महाकुंभ में संगम स्नान के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा। यह कदम समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने वाला होगा। भारतीय संस्कृति और परम्पराओं से जुड़ने से ना केवल समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और प्रेरणा का काम करेगा। और आगे योगी सरकार को धन्यवाद कहते हुए रेहान अहमद ने कहा कि यूपी सरकार की तरफ से महाकुंभ मेले को भव्य बनाया जा रहा है। और हमारी संस्था भी लोगों के बीच पहुंच महाकुंभ की भव्यता की प्रचार प्रसार कर रही है। और अब महाकुंभ के स्नान करने से पहले रेहान अहमद अपने गोत्र को तलाश रहे है । उनका कहना है कि उनके गुरु जी के आर्शीवाद मिलने के बाद वो अब अपना टाइटल रेहान मोदनवाल लिखेंगे।
रेहान अहमद जिला वाइस चेयरमैन विशाल भारत संस्थान
शाहगंज के रहने वाले मुस्लिम भाईजान जन कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष अफजल खान कहते हैं कि हमलोगों की भी दिली इच्छा है कि महाकुंभ में संगम का स्नान करने जाये और भाईचारे का पैगाम दे । लेकिन बड़े दुख की बात है मीडिया में चल रहे खबर के मुताबिक मुस्लिम भाइयों को प्रयागराज महाकुंभ मेले में दुकान लगाने की इजाजत नहीं दिया जा रहा है। अगर हमें हमारे लोगों को महाकुंभ में सरकार व अखाड़ा कमेटी की तरफ न्योता मिला तो हम महाकुंभ में संगम स्नान करने व आस्था की डुबकी लगाने अवश्य जाएंगे।
अफजल खान समाजिक संस्था जन कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष
जौनपुर के शाहगंज के रहने वाले मोहम्मद समद कहते हैं कि महाकुंभ को लेकर हमलोगों के दिलों में बहुत उत्साह है । हम भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाना चाहते हैं । क्योंकि कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा।हम अखाड़ा कमेटी से गुजारिश करना चाहुंगा मुस्लिम बंधुओं को महाकुंभ में संगम स्नान करने की अनुमति दिया जाये। हमें संगम स्नान करने की अनुमति मिला तो जरूर जाऊंगा और अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा।
मोहम्मद समद स्थानीय मुस्लिम बंधु।
महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए जौनपुर के नौशाद अहमद दूबे के साथ-साथ अब दर्जनों मुस्लिम भाईजान आस्था की डुबकी लगाने के तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल अब देखना यह है कि महाकुंभ के अखाड़ा कमेटी की तरफ से इन जौनपुर के मुस्लिम भाईजान को न्यौता व जाने की अनुमति दिया जाता है कि या नहीं ?