Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निकाय चुनावः दूसरे चरण के लिए प्रेक्षक तैनात, 11 मई को 38 जिलों में वोटिंग

निकाय चुनावः दूसरे चरण के लिए प्रेक्षक तैनात, 11 मई को 38 जिलों में वोटिंग

निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। मतदान 38 जिलों में कराया जाएगा। इसके लिए प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है।

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। मतदान  38 जिलों में कराया जाएगा। इसके लिए प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि बूथ क्षेत्र में यदि कोई गंभीर सूचना मिले तो तत्काल आयोग के संज्ञान में लाएं। निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रेक्षक छह मई की शाम अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर रिपोर्ट करें। वहां जाकर मतदान संबंधी तैयारियों की समीक्षा करें।

पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्‍ल‍िम समाज से नाराज हुईं मायावती

ये प्रेक्षक किए गए हैं तैनात

औरेया में उप्र राज्य औद्योगिक विकास अधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, चित्रकूट में जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजेश पांडेय, हमीरपुर में अपर आयुक्त अमरपाल सिंह, अयोध्या में एमएसएमई के विशेष सचिव अरुण प्रकाश एवं खाद्य सुरक्षा औषधि के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल, सुल्तानपुर में प्रशासनिक सुधार के विशेष सचिव राजाराम पटेल, अंबेडकरनगर में गोरखपुर के अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, बाराबंकी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार, अमेठी में भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को प्रेक्षक बनाया गया है।

9618 मतदान स्थल बनाए गए
राज्य निर्वाचन आयोग ने 38 जिलों में 6378 मतदान केंद्र तथा 19618 मतदान स्थल बनाए हैं। दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 9 मंडलों में कुल 7006 पदों के लिए होगा।
370 निकायों में होने जा रहे इस चरण में 7006 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। दूसरे चरण में मत 19232004 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10216992  तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है।

इन मंडलों में होगा मतदान

पढ़ें :- UP : मेडिकल कॉलेज प्रशासन का अजब-गजब कारनामा, शौचालय के कमोड को बना दिया गमला
  • मिर्जापुर मंडल – सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर
  • आजमगढ़ मंडल- आजमगढ़, मऊ, बलिया
  • बस्ती मंडल – बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर
  • मेरठ मंडल – मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर
  • बरेली मंडल – बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत
  • अलीगढ़ मंडल- हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़
  • कानपुर मंडल – कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात
  • चित्रकूट मंडल – हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
  • अयोध्या मंडल – अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com