निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। मतदान 38 जिलों में कराया जाएगा। इसके लिए प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है।
Updated Date
लखनऊ। निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। मतदान 38 जिलों में कराया जाएगा। इसके लिए प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि बूथ क्षेत्र में यदि कोई गंभीर सूचना मिले तो तत्काल आयोग के संज्ञान में लाएं। निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रेक्षक छह मई की शाम अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर रिपोर्ट करें। वहां जाकर मतदान संबंधी तैयारियों की समीक्षा करें।
ये प्रेक्षक किए गए हैं तैनात
औरेया में उप्र राज्य औद्योगिक विकास अधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, चित्रकूट में जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजेश पांडेय, हमीरपुर में अपर आयुक्त अमरपाल सिंह, अयोध्या में एमएसएमई के विशेष सचिव अरुण प्रकाश एवं खाद्य सुरक्षा औषधि के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल, सुल्तानपुर में प्रशासनिक सुधार के विशेष सचिव राजाराम पटेल, अंबेडकरनगर में गोरखपुर के अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, बाराबंकी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार, अमेठी में भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को प्रेक्षक बनाया गया है।
9618 मतदान स्थल बनाए गए
राज्य निर्वाचन आयोग ने 38 जिलों में 6378 मतदान केंद्र तथा 19618 मतदान स्थल बनाए हैं। दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 9 मंडलों में कुल 7006 पदों के लिए होगा।
370 निकायों में होने जा रहे इस चरण में 7006 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। दूसरे चरण में मत 19232004 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10216992 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है।
इन मंडलों में होगा मतदान