ये वीडियो भले हाई वोल्टेज ड्रामा लग रहा हो लेकिन इसकी कहानी मार्मिक है चिंता का सबक देने वाली है और बनावटी समाज के सच का पर्दा फाश करने वाली है एंबुलेंस में लेटी बूढ़ी मां और कलेक्ट्रेट परिसर
Updated Date
जौनपुर। ये वीडियो भले हाई वोल्टेज ड्रामा लग रहा हो लेकिन इसकी कहानी मार्मिक है चिंता का सबक देने वाली है और बनावटी समाज के सच का पर्दा फाश करने वाली है एंबुलेंस में लेटी बूढ़ी मां और कलेक्ट्रेट परिसर में संपत्ति के लिए लड़ते उसके तीन बेटे जिस वक्त मां को अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत थी उस वक्त उसकी औलादें उसे एंबुलेंस में लाद इस बात को लेकर झगड़ा कर रही थी कि मां की संपत्ति किसे मिलेगी।
दरअसल मामला है जौनपुर जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर का जहां सदर तहसील के बेलवा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था उसका एक बेटा उसे एंबुलेंस में लेकर उसकी जमीन जायदाद लिखाने के लिए कलेक्ट्रेट उप निबंधक कार्यालय पहुंच गया जिसकी सूचना उसके दो भाइयों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा।
तो सुना आपने बेटे का अपने भाई पर इल्जाम है कि उसने मां की संपत्ति वसीयत करा ली है और वह वसीयत तुड़वाने के लिए मां को लाया था वहीं दोनों भाइयों का कहना है कि उसका भाई मां की पूरी संपत्ति लिखाने के लिए लाया था सबको पता चल गया तो वह बहाने बना रहा फिलहाल हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद शिकायत पुलिस तक पहुंची इस घटना के बाद संपत्ति किसी को भी मिले लेकिन मशहूर शायर मुन्नवर राणा की वो लाइनें सिर्फ साहित्यिक साबित हो रही जिसे आम तौर पर बेटे अपने स्टेटस पर लगाया करते है मुन्नवर साहब की लाइनें है किसी को घर मिला हिस्से में तो किसी के हिस्से में दुकां आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई लेकिन हालात ये है कि मां को अपने हिस्से में लेने कोई तैयार नहीं संपत्ति में हिस्सा सभी को चाहिए।