यूपी के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा कक्षा 3 की छात्रा की पिटाई करने से उसकी आंख की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है।
Updated Date
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा कक्षा 3 की छात्रा की पिटाई करने से उसकी आंख की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायत करने गई बच्ची की मां की भी पिटाई की गई है। पीड़ित छात्रा की मां ने डीएम से इस मामले की शिकायत की है।
ब्रेकिंग मुरादाबाद
प्रिंसिपल की पिटाई से तीसरी कक्षा की छात्रा के आंखों की गई रोशनी
बेसिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई
छात्रा की आंख में लगी चोट,धीरे-धीरे चली गई आंख की रोशनी
पढ़ें :- कौशांबी में डबल मर्डर से सनसनी, कुल्हाड़ी से बेरहमी से की गई थी मां-बेटे की हत्या
छात्रा की मां ने स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप
बेटी के साथ हुई… pic.twitter.com/phSdxPO8MX
— India Voice (@indiavoicenews) February 27, 2025
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी मासूम बेटी ने एक महीने पहले स्कूल से घर जल्द जाने की जिद की तो प्रधानाध्यापिका ने उसे बेरहमी से पीट दिया था, जिससे उनकी बेटी की बाईं आंख की रोशनी चली गई। छात्रा की मां ने बुधवार को जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगरीय क्षेत्र शुभम गुप्ता करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी पीड़ित छात्रा की मां ज्योति कश्यप ने बताया कि उसकी दो बेटियां भोगपुर मिठौनी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ती हैं। ज्योति ने विद्यालय की प्रिंसिपल गीता करन पर अपनी छोटी बेटी हिमांशी की बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप लगाया है। छात्रा की मां का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका के द्वारा की गई पिटाई से छात्रा हिमांशी की आंख की रोशनी चली गई है। ज्योति कश्यप ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का सरकारी नेत्र चिकित्सालय और निजी नेत्र चिकित्सकों से लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार कराया है। जिसमें पता चला है कि छात्रा अब उस आंख से नहीं देख सकेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।