मुरादाबाद के दीनदयाल नगर में लगे हैरी नाम के पालतू तोते के पोस्टर इन दिनों कौतूहल का विषय बने हुए है
Updated Date
मुरादाबाद। मुरादाबाद के दीनदयाल नगर में लगे हैरी नाम के पालतू तोते के पोस्टर इन दिनों कौतूहल का विषय बने हुए है दरअसल पांडे परिवार का एक 7 वर्षीय पालतू एलेक्जेंडर प्रजाति का तोता एक सप्ताह पूर्व घर से निकल कर उड़ गया है जिसके बाद से तोते की मालिक विनीता पांडे और उनका परिवार सदमे में है ,क्योकि हैरी को उन्होंने उस समय से पालन शुरू किया था,जब वो मात्र 15-20 दिन का था,,पांडे परिवार का ये सदस्य अब उनके साथ नही है,,,,जिसे ढूढने के लिए उन्होंने दीनदयाल नगर पूरे क्षेत्र में दीवारों पर तोते के फोटो लगे पोस्टर चस्पा किये है,,,जिस पर इस खास प्रजाति के तोते ढूंढ कर वापस लाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है,,,,विनीता पांडे की बेटी विमानसा पांडे भी अपने तोते को लेकर उदास है,,और लगातार उसे ढूंढने के लिए क्षेत्र में घूम रही है