Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ को लेकर मोदी-योगी का महाअभियान, 27 के लिए बीजेपी का भगवा प्लान !

महाकुंभ को लेकर मोदी-योगी का महाअभियान, 27 के लिए बीजेपी का भगवा प्लान !

तो नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं कि के आगे के बाद का फार्मूला बता दिया है। यह फार्मूला ही 27 के चुनाव में बीजेपी के सियासी पिच पर खाद का काम करेगा। जी हां एकता का संदेश प्रयागराज के पावन धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने दिया जिसे सुनने के बाद अखिलेश यादव की नींद उड़ गई।ये बयान आम बयान नहीं है बल्कि इस बयान के पीछे का सियासी सन्देश बेहद दिलचस्प है।

By HO BUREAU 

Updated Date

लखनऊ। तो नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं कि के आगे के बाद का फार्मूला बता दिया है। यह फार्मूला ही 27 के चुनाव में बीजेपी के सियासी पिच पर खाद का काम करेगा। जी हां एकता का संदेश प्रयागराज के पावन धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने दिया जिसे सुनने के बाद अखिलेश यादव की नींद उड़ गई।ये बयान आम बयान नहीं है बल्कि इस बयान के पीछे का सियासी सन्देश बेहद दिलचस्प है।

पढ़ें :- CM योगी की हुंकार, वक्फ को भी लगाई फटकार

पीएम का यह संदेश  अब विपक्षी पार्टियों के कानों में गूंज रही होगी जो जात-पात और जाति जनगणना की बात करते है।क्योकी पीएम मोदी ने एकता की बात की है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान का सीधा असर देश की सनातनी वोट बैंक पर पड़ेगा। जी हां 2024 में जात-पात के नाम पर जो वोट बैंक उत्तर प्रदेश में भाजपा से खिसक गया था उसे एकजुट करने की कवायत महाकुंभ से शुरू हो गई ।

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ संदेश दिया की जात-पात में ना बाटे एक रहे।इतना ही नहीं  एक बार फिर से भाजपा यह दर्शाने में कामयाब होगी कि वह एकजुटता वाली राजनीति करती है। अखिलेश यादव बार-बार जाति जनगणना का मुद्दा उठा चुके है।  ऐसे में प्रधानमंत्री कैसे एक जूता वाले संदेश से विपक्षी खेमे में खलबली है। इधर एकजुट होने की बात प्रधानमंत्री मोदी करके गए तो वहीं दूसरी तरफ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी  मंत्र दिया। और बताया कि किस तरीके से हिंदू की जो अर्थ तंत्र है वह मजबूत होगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज महाकुम्भ दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने X पर पोस्ट किया। कहा कि

‘हिंदू संस्कृति विश्व की सृजनात्मक चेतना का आधार है।सशक्त हिंदू अर्थ व्यवस्था में विश्व कल्याण की भावना है। वन अर्थ वन फेमेली, वन फ्यूचर की सिद्धि के लिए हिंदू अर्थ व्यवस्था को मजबूत करना हमारा संकल्प और कर्तव्य है। वैसे भी इस बार का महाकुम्भ अदभुद होगा। करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद है।।इस नाते योगी सरकार का पूरा फोकस महाकुम्भ पर है। इसके लिए 700 रोड वेज बसे, 20 हजार प्राइवेट वाहन और 250 विमान सेवाओं का इंतजाम किया गया है। यकीनन 40 करोड़ श्रद्धालुओ का जनसमूह हिंदुओं की आर्थिक मजबूती का आधार बनेगा वहीं यूपी की खुशहाली का रास्ता भी खुलेगा।

तो एक तरफ महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी ने हिंदुओं की महाएकता का संदेश दिया तो वहीं सीएम योगी भी हिंदुओं को संदेश देते नजर आए। प्रयागराज  में 13 जनवरी से शुरु होने वाला महाकुम्भ कई मामलों में अलग होगा।.महाकुम्भ की सफलता से जहां हिंदू संस्कृति को चेतना मिलेगी वही आर्थिक उन्नति भी शिखर पर होगी।.जी हां यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर सबकी निगाहे है।

पढ़ें :- PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन, दिल्ली को 12200 करोड़ की दी सौगात, लोगों का सफर हुआ और आसान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे है। दूसरी तरफ महाकुंभ को लेकर अब 27 की सियासी पिच भी सेट कर ली गई है। अब क्या तीर्थराज प्रयागराज से 27 में फिर योगी राज होगा।क्या एक है तो नेक है के बाद ये नया FORMULA बीजेपी ने 27 के लिए सेट क्या है। इस का असर क्या हो पाता है। क्या महाकुंभ के आयोजन में एकता को देख सनातनी जात-पात के नाम पर नहीं बटेंगे देखना अहम होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com