यूपी के फिरोजाबाद जिले में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने अपने घर जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को गोली मार दी। जिससे पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Updated Date
फ़िरोज़ाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने अपने घर जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को गोली मार दी। जिससे पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बदनाशों ने एका थाना क्षेत्र के हाथली गांव के पास वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस भी तत्काल पहुंची और बदमाशों की धड़पकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया। पति राजेश पत्नी गुड्डी देवी के साथ बाइक से एटा के नगला कंवल जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।