यूपी के सुल्तानपुर जिले में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। गोली युवक के पैर में लगी है। उसे सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जाता है कि युवक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जा रहा था। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर गांव की है।
Updated Date
सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। गोली युवक के पैर में लगी है। उसे सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जाता है कि युवक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जा रहा था। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर गांव की है।
कोतवाली क्षेत्र के धरसौली गांव निवासी आदित्य सिंह (22) पुत्र कर्मराज सिंह रविवार शाम रामापुर के एक युवक के साथ बाइक में तेल डलवाने पेट्रोल पंप पर जा रहा था। गंगापुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोक कर आदित्य को गोली मार दी। गोली युवक के दाहिने पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर फरार हो गए थे।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आदित्य को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ की। कोतवाल जयसिंहपुर प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।