आपने सुना होगा कि कुछ अच्छा करने पर दाग लगता है तो दाग अच्छे हैं लेकिन बीजेपी के लिए ये दाग बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं।क्यों कि ये दाग भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री जी के दामन पर लगे है।..भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टॉलरेंस की बात करनो वाली बीजेपी सरकार के मंत्री पर ही अब भ्रष्टाचार का आरोप लगा।.जिसे देख कर सियासी माहौल का तापमान बढ़ने लगा है।
Updated Date
लखनऊ। आपने सुना होगा कि कुछ अच्छा करने पर दाग लगता है तो दाग अच्छे हैं लेकिन बीजेपी के लिए ये दाग बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं।क्यों कि ये दाग भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री जी के दामन पर लगे है।..भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टॉलरेंस की बात करनो वाली बीजेपी सरकार के मंत्री पर ही अब भ्रष्टाचार का आरोप लगा।.जिसे देख कर सियासी माहौल का तापमान बढ़ने लगा है।
जो सरकार ये दावा करती है की वो भ्रष्टाचार मुक्त करेगी उसके ही मंत्री क्या भ्रष्टाचार में युक्त है इसकी चर्चा देश में होने लगी है। आरोप की आग धधकी तो पोसट वाला धुआ सियासी हवा में छाने लगा। आशिष पटेल पर आरोप लगा तो उन्होने PM मोदी और CM यागी का जिक्र कर एक अलग राग गाने लगे।एक तरिके से धमकी दे डाली।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल के सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट अलग अंदाज में साझा किया।पोस्ट में लिखा
‘मेरी राजनीतिक हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साजिश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। मैं तो यहां तक कहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें सब को पता है कि इसके पीछे कौन है।
आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे।ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे।अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला। एक बात और सामाजिक न्याय की जंग के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सानिध्य में 2014 में NDA का अंग बना था। पीएम मोदी का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी के मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।’
तो प्राविधिक शिक्षा विभाग में डिप्लोमा सेक्टर में विभागध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति में गड़बड़ी का आरोप लगने से नाराज मंत्री ने इस्तीफा देने की धमकी दी है। वही विपक्ष ने साफ तोर पर कहा की सबसे भ्रष्ट सरकार है बीजेपी की सरकार।.बहरहाल अब इस का जवाब कैसे देती है सरकार।.साथ ही अब क्या एक्शन लेती है सरकार और कैसे इस दाग को मिटाती है सरकार, देखना अहम होगा।