यूपी के रायबरेली जिले के CHC लालगंज परिसर में लाखों की दवाइयां जला दी गईं। सरकारी दवाइयों को जलाने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंचे किसान नेता ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नॉट फॉर सेल लिखी दवाइयां जलाई गई हैं। जबकि दवाइयों की एक्सपायरी डेट वर्ष 2025 है।
Updated Date
रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले के CHC लालगंज परिसर में लाखों की दवाइयां जला दी गईं। सरकारी दवाइयों को जलाने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंचे किसान नेता ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नॉट फॉर सेल लिखी दवाइयां जलाई गई हैं। जबकि दवाइयों की एक्सपायरी डेट वर्ष 2025 है।
सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने आग को बुझा कर दवाइयों को कब्जे में ले लिया। अफसरों ने बताया कि दवाइयों को सील कर जांच की जा रही है। उधर, लोगों का कहना था कि CHC के डॉक्टरों व स्टॉफ की मिलीभगत से सरकारी दवाइयां जलाई गई हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि कमीशन के चलते मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जाती हैं। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी लालगंज का मामला।