यूपी के अलीगढ़ जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के सामने रोशनी होटल, रेस्टोरेंट व करीब 6 दुकानों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अगलगी में होटल में रुके एक गेस्ट की मौत हो गई। होटल स्वामी शकील अहमद उर्फ गामा के भाई व दमकल की टीम ने बताया कि बुधवार सुबह तड़के सूचना मिली कि होटल में आग लग गई है।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के सामने रोशनी होटल, रेस्टोरेंट व करीब 6 दुकानों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अगलगी में होटल में रुके एक गेस्ट की मौत हो गई। होटल स्वामी शकील अहमद उर्फ गामा के भाई व दमकल की टीम ने बताया कि बुधवार सुबह तड़के सूचना मिली कि होटल में आग लग गई है।
मौके पर पहुंचें तो देखा कि नीचे संचालित रेस्टोरेंट, करीब 6 दुकानों व बिल्डिंग में ऊपर संचालित रोशनी होटल में भीषण आग लगी हुई थी। दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया।
होटल संचालक के भाई ने बताया कि मृतक गेस्ट का नाम संदीप गुप्ता था। मृतक तड़के सवा चार बजे के करीब होटल में आकर रुका था। दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं। अगलगी में 25 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया गया है।