वाराणसी में बीती देर रात कैंट स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अंदर खड़ी रेलकर्मियों की सैकड़ों बाईक जलकर राख हो गई।
Updated Date
वाराणसी। वाराणसी में बीती देर रात कैंट स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अंदर खड़ी रेलकर्मियों की सैकड़ों बाईक जलकर राख हो गई। वहीं, नजदीक में बने चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से आग की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से रेस्क्यू करके कुछ गाड़ियों को बचा लिया।
लेकिन रात 1:30 बजे, मोटरसाइकिल के सीट कवर में आग फिर से भड़क उठी। इस दौरान पार्किंग संचालक सो रहा था, जिससे आग ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। जब दोपहिया वाहनों की टंकियां फटने लगीं, तब भगदड़ मच गई।
300 वाहनों के जलने की संभावना
रात 1 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास पार्किंग में दोबारा आग भड़कने से 300 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। पूरे स्टेशन परिसर में धुएं और आग का गुबार फैल गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर लालजी के अनुसार, 200 गाड़ियों के जलने की पुष्टि हुई है।
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां और रेलवे की विशेष दमकल टीमों को लगाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन करीब 3 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।