यूपी के हाथरस जिले में सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कोठी नगला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न करते थे और इन लोगों ने ही उसकी हत्या की है।
Updated Date
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कोठी नगला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न करते थे और इन लोगों ने ही उसकी हत्या की है।
पूरा मामला
कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी मूलचंद की 22 साल की बेटी कमलेश की शादी 9 माह पहले सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी वीरपाल के साथ हुई थी। कमलेश की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग जब वहां पहुंचे तो ससुरालीजन वहां से गायब थे। मायके पक्ष के लोगों का कहना था कि ससुरालीजन कमलेश को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल
इसकी शिकायत कई बार अपने मायके पक्ष के लोगों से भी कर चुकी थी। इन लोगों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी हत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।