द केरल स्टोरी पर बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने भी अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी फिल्म नहीं देखी है इसलिए कुछ कहना नहीं चाहता हूं। लेकिन इतना कह सकता हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की है और मुझे लगता है कि उसका सम्मान करना चाहिए।
Updated Date
नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज हुई द केरला स्टोरी फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस फिल्म को रिलीज करने से पहले और अब भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा है। जहां कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो कई सेलेब्स अब द केरल स्टोरी के सपोर्ट में भी आगे आए हैं।
वहीं अब द केरल स्टोरी पर बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने भी अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी फिल्म नहीं देखी है इसलिए कुछ कहना नहीं चाहता हूं। लेकिन इतना कह सकता हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और मुझे लगता है कि उसका सम्मान करना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो फिल्म बनाने वाले लोग होते हैं अगर वे बिना किसी आधार के बात कहेंगे तो उनको सजा मिलने का भी प्रावधान हैं। केरल की कहानियां जो हैं अगर वो गलत होंगी तो कोई भी कोर्ट जा सकता है।
विवादों के बाद रिलीज हुई फिल्म
आपको बता दें कि द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद गहराया हुआ है। इस फिल्म को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है वहीं फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी ने एक्टिंग की है। विवादों से घिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
शबाना आजमी ने फिल्म को किया सपोर्ट
उधर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने द केरला स्टोरी का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘जो लोग ‘द केरला स्टोरी’ को बैन करने की बात करते हैं वे उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो आमिर खान की लाल सिंह चड्डा को बैन करना चाहते थे।
एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिटयूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है। फिलहाल फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म हर दिन अच्छी कमाई कर रही है।