बहुजन समाज पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से मनीष त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बुधवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसमें मिर्जापुर लोकसभा सीट से मनीष को बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की गई है।
Updated Date
मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से मनीष त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बुधवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसमें मिर्जापुर लोकसभा सीट से मनीष को बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की गई है।
इससे पहले मुख्य मंडल प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारती ने बरौंधा कचार स्थित एक उत्सव भवन में बीते 28 मार्च को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ही मनीष के नाम की घोषणा कर दी थी। वे वर्ष 2005 से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं।
वर्ष 2009 में उन्हें मिर्जापुर में बसपा का कोषाध्यक्ष बनाया गया था। पेशे से खेती-किसानी से जुड़े मनीष को वर्ष 2010 में ब्राह्मण भाईचारा का मंडल प्रभारी बनाया गया था। राष्ट्रीय महासचिव ने प्रत्याशियों की सूची में बताया है कि पार्टी के प्रति इनकी सक्रियता को देखते हुए मिर्जापुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।