यूपी के मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज मामले सामने आया है। जहां युवक ने एकतरफा प्यार में किशोरी को जिंदा जला दिया।
Updated Date
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज मामले सामने आया है। जहां युवक ने एकतरफा प्यार में किशोरी को जिंदा जला दिया। दबंग पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर 15 वर्षीय किशोरी पर डीजल डालकर जिंदा जला दिया।
आरोपी युवक किशोरी से एकतरफा प्यार करता था। घर में किशोरी को अकेला पाकर आरोपी युवक घर में घुस आया और लड़की से छेड़खानी करने लगा। किशोरी के विरोध करने पर युवक ने किशोरी पर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया।
घर पर मौजूद दो छोटे छोटे भाइयों ने घटना की सूचना मोहल्लेवासियों को दी तो किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां पीड़िता ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।