यूपी के महराजगंज के निचलौल क्षेत्र झूलनीपुर गांव में सोमवार की रात को मंदिर पहुंचे लोगों ने खंडित मूर्ति देखी मौके पर सीओ अनुज कुमार सिंह तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ पर पहुंचे
Updated Date
महराजगंज। यूपी के महराजगंज के निचलौल क्षेत्र झूलनीपुर गांव में सोमवार की रात को मंदिर पहुंचे लोगों ने खंडित मूर्ति देखी मौके पर सीओ अनुज कुमार सिंह तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ पर पहुंचे झूलनीपुर गांव में सोमवार रात को नवरात्र मे मां दुर्गा की मूर्ति किसी अज्ञात ने खंडित कर दी। यह देख स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया सीओ अनुज कुमार सिंह निचलौल का कहना है कि मंदिर किस कारण से खंडित हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल नई मूर्ति के स्थापना को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की गई। गांव में स्थिति सामान्य है और पुलिस बल तैनात किया गया है लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की सीओ अनुज सिंह व तहसीलदार ने गांव के लोगों से मूर्ति कैसे टूटी आदि के बारे में जानकारी ली, लेकिन किसने यह कार्य किया है, इसकी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।