वो कहावत आपने सुनी होगी राजनीति में कोई किसी का ना तो दोस्त होता है और ना ही दुश्मन।सब समय की बात है। देखिए ना अखिलेश और राहुल गांधी की ये तस्वीर जिसमें दोनों हम साथ-साथ हैं।
Updated Date
लखनऊ। वो कहावत आपने सुनी होगी राजनीति में कोई किसी का ना तो दोस्त होता है और ना ही दुश्मन।सब समय की बात है। देखिए ना अखिलेश और राहुल गांधी की ये तस्वीर जिसमें दोनों हम साथ-साथ हैं।
लोकसभा की ये तस्वीरे हैं, जिसमें दोस्ती का दमखम दिखाया जाता रहा। एक-दूसरे को खास तव्जजो दी जा रही थी। लेकिन जैसे ही आमचुनाव हुए तो INDI गठबंधन के सहयोगी दल खास व्यक्ति को आम की तरह ट्रीट कर रहे हैं। इस गठबंधन को खत्म करने की बात कोई और नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के सीएम कह रहे, सुनिए क्या कहते हैं……..
एक तरफ मिल्कीपुर चुनाव का आगाज हो चुका है तो दूसरी तरफ INDI गठबंधन के अंदर का क्लेश अब उजागर होने लगा है। आलम ये है कि मिल्कीपुर उपचुनाव के ऐलान के बाद ही यूपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कहते हैं कि पार्टी सपा को समर्थन देगी। सुबह में अजय राय ये एलान करते हैं तो दूसरी तरफ सपा के मुखिया दोपहर में ये ऐलान करते हैं कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं बल्कि आप का समर्थन करेंगे।
बीजेपी तो बाद में कांग्रेस पर हमलावर होगी, उसके पहले तो INDI गठबंधन में आपसी क्लेश ही उफान पर है। घटक दलों का कहना है कि ना तो गठबंधन के पास ऐजेंडा है और न ही उनके पास लीडरशिप और शायद यही वजह है कि अभी सपा भी कांग्रेस से हाथ छुड़ाने की फिराक में है।