लखनऊ में आज अलविदा की नमाज के दौरान प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच मौलाना कल्बे जव्वाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश हर काम के लिए अमेरिका से परमिशन ले रहा है।
Updated Date
लखनऊ। लखनऊ में आज अलविदा की नमाज के दौरान प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच मौलाना कल्बे जव्वाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश हर काम के लिए अमेरिका से परमिशन ले रहा है। अमेरिका हमारा बाप है क्या। उसी से सबकुछ क्यों पूछ रहे। शहर की मस्जिदों में नमाजी जुटे हैं। सुन्नी समुदाय ने वक्फ बिल का विरोध किया है। इसके लिए वे काली पट्टी बांधकर मस्जिदों में पहुंचे। वहीं, शिया समुदाय ने इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर जलाई और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
बड़ा इमामबाड़ा में मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने प्रदर्शन कर रहे लोगों की अगुआई की। उन्होंने भी नारे लगाए। सुन्नी समुदाय की टीले वाली मस्जिद पर सबसे बड़ी जमात होती है। बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में शिया समुदाय की बड़ी जमात होती है।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा- सबसे बड़ी शिकायत हमें अपनी हुकूमत से है। इतनी बड़ी हुकूमत और अमेरिका से इजाजत ले रही है। अमेरिका से भारत पूछ रहा है कि तेल खरीदें या नहीं। अंग्रेजों की गुलामी खत्म हो गई है। हिंदुस्तान अब अमेरिका का गुलाम बन गया है।
अकेला ईरान बोल रहा है मगर उसका चारों ओर से विरोध किया जा रहा है। 57 इस्लामी मुल्क है मगर कोई नहीं बोलता। ईराक 56 इस्लामिक मुल्कों का अकेला भाई है। हम लोग इजराइल का विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। अगर तमाम मुस्लिम मुल्क फलस्तीन के साथ हो जाए तो उसके ऊपर हमले बंद हो जाएंगे। आसिफी मस्जिद इमामबाड़ा में मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने नमाज अदा कराई। ऐशबाग ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़ाई। दारुल उलूम नदवतुल उलमा और शाहमीना शाह दरगाह मस्जिद में दोपहर 1 बजे अलविदा की नमाज हुई।