यूपी के अलीगढ़ में एक लड़की की रिंग सेरेमनी में उसकी सहेली ने बवाल काट दिया। पैंट-शर्ट पहनकर आई सहेली का कहना था कि जिस लड़की की इंगेजमेंट हो रही है वह उसकी प्रेमिका है।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक लड़की की रिंग सेरेमनी में उसकी सहेली ने बवाल काट दिया। पैंट-शर्ट पहनकर आई सहेली का कहना था कि जिस लड़की की इंगेजमेंट हो रही है वह उसकी प्रेमिका है। पिछले 4 सालों से दोनों लिव इन में रह रहे हैं. अब वह किसी और से शादी कर रही है, जो मैं होने नहीं दूंगी। पैंट-शर्ट में आई युवती का नाम बीना बताया जा रहा है।
ब्रेकिंग अलीगढ
रिंग सेरेमनी में हंगामा, चार साल से रिलेशनशिप में रही लेस्बियन लड़की ने किया बवाल
होटल के स्टेज पर चढ़कर प्रेमिका से बातचीत की, परिवार ने की मारपीट
दूल्हे ने तोड़ी सगाई, शादी से भी किया इनकार
पढ़ें :- Lakhimpur Kheri Murder : बिजली दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, दुकान से दौड़ा कर बीच चौराहे पर मारी गोली
बीना बोली "हम दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया।"… pic.twitter.com/t0OUeLmz0I
— India Voice (@indiavoicenews) March 3, 2025
बीना ने बताया है कि वह और उसकी सहेली जिसकी आज रिंग सेरेमनी हो रही थी। दोनों स्कूल टाइम से ही पिछले चार वर्षो से आपस में रिलेशनशिप में चल रही हैं। दोनों के बीच शादी करने को लेकर बातें होती थी। बीना ने आगे बताया है कि उसकी गोद भराई हो गई थी। आगामी 22 अप्रैल को शादी होनी है। लेकिन उसकी प्रेमिका सहेली ने शादी रुकवाने के लिए दवाब बनाया और अपने ही घर में साड़ी से फांसी लगाने की धमकी थी। इसके बाद मैंने अपना रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन आज वह मुझे छोड़कर शादी करने जा रही है। जिसका रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रुबी होटल में चल रहा था। वहां आई और अपनी प्रेमिका सहेली से बातचीत की। बीना ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान उसकी प्रेमिका सहेली के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद यह हंगामा खड़ा हो गया। बीना का कहना है कि वह लड़के के रूप में रहती थी और उसकी सहेली जिसकी आज रीग सेरेमनी थी वह लड़की के लिबाज़ में रहा करती थी। अब बीना चाहती है कि बस उसकी सहेली इस रिश्ते के बारे में सबको बता दे। इसके बाद वह अपनी शादी कर ले और खुद भी अपना कहीं भी रिश्ता करने के लिए परिवार से बोल देगी। हालांकि इतना हंगामा कटने के बाद लड़के पक्ष ने कार्यक्रम को रोकते हुए रिंग सेरेमनी तोड़ दी। और शादी से भी इंकार कर दिया है।