रुड़की में मूसलधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। घरों में घुसा बारिश का पानी। भारी बारिश से लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त। पानी पर तैरती नजर आई शिक्षा नगरी रुड़की। चारों तरफ पानी ही पानी से शहर हुआ जलमग्न। सड़कों पर भारी पानी आने से देहरादून-रुड़की हाइवे हुआ बाधित। वाहनों की लगी लम्बी कतार।
Updated Date
रुड़की। रुड़की में मूसलधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। घरों में घुसा बारिश का पानी। भारी बारिश से लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त। पानी पर तैरती नजर आई शिक्षा नगरी रुड़की। चारों तरफ पानी ही पानी से शहर हुआ जलमग्न। सड़कों पर भारी पानी आने से देहरादून-रुड़की हाइवे हुआ बाधित। वाहनों की लगी लम्बी कतार।
पानी मे थमी गाड़ियों की रफ्तार।लोगों की मदद से धक्का मारकर निकाले जा रहे वाहन। शहर के जनप्रतिनिधियों की बारिश ने खोली पोल। देहरादून में भी लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जीवन हुआ अस्त व्यस्त।बारिश की वजह से कारगी ग्रान्ट और बंजारा वाला में हो रहा जल भराव। भारी बारिश और जल भराव से नाले आए उफान पर।लोगों के घरों में भी भरा पानी।