लखनऊ की एक शादी में तेंदुआ ने अपने तांडव से दहशत फैला दी। दूल्हा दुल्हन फोटो शूट करा रहे रहे थे तभी तेंदुआ मैरिज लॉन में घुसा और सबकी सांसे बढ़ा दी।
Updated Date
लखनऊ। लखनऊ की एक शादी में तेंदुआ ने अपने तांडव से दहशत फैला दी। दूल्हा दुल्हन फोटो शूट करा रहे रहे थे तभी तेंदुआ मैरिज लॉन में घुसा और सबकी सांसे बढ़ा दी। दूल्हा दुल्हन घराती बाराती पंडित सबको मैरिज लॉन छोड़ भागना पड़ा। पुलिस पहुंची वन विभाग की टीम भी पहुंची। रात 8 बजे से ऑपरेशन चला लेकिन तेंदुए की दहशत बनी रही। लगभग 8 घंटे बाद साढ़े 3 बजे वन विभाग की टीम ने तेंदुए को दबोच लिया। और फिर दूल्हा दुल्हन की शादी की रस्में शुरू हुई। खुद दूल्हे ने बताया कि तेंदुआ इतना खतरनाक था कि उसने पुलिस वाले पर तो झपट्टा मारा ही ड्रोन कैमरे पर भी पंजे से वार किया।
ब्रेकिंग लखनऊ
लखनऊ में शादी समारोह में घुसा तेंदुआ
राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन में घुसा तेंदुआ
जिसके बाद समारोह में मच गई भगदड़
पढ़ें :- औरैया : प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 5 मार्च को हुई थी शादी
सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मैरिज हॉल कराया खाली
तेंदुए ने वन विभाग के एक कर्मचारी को कर दिया घायल
वन विभाग की टीम ने… pic.twitter.com/JA9XbA8xJz
— India Voice (@indiavoicenews) February 13, 2025
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर के पास एमएम लॉन में आलमबाग निवासी डाइटीशियन दूल्हे की शादी थी। जयमाल होने वाला था उससे पहले मैरिज लॉन में तेंदुआ घुसा जिसके बाद शादी की रस्में और खाना तक छोड़ सबको भागना पड़ा। तेंदुए को पकड़ने में लगभग रात बीत गई। बाराती घराती सब घर चले गए। हालांकि तेदुआ पकड़े जाने के बाद दूल्हा दुल्हन की शादी की रस्में शुरू हुई और लगभग सुबह 10 बजे शादी संपन्न हुई। परिजनों का कहना है कि शादी में बड़ा विघ्न पड़ा लेकिन इतनी गनीमत है कि तेंदुआ किसी को नुकसान नहीं पहुंचा पाया। देर ही सही दूल्हा दुल्हन एक हो गए। तेंदुए ने आकर जिंदगी में एक याद जोड़ दी। जो शायद ही किसी के साथ घटी हो।