रामनवमी के दूसरे दिन पहले सासाराम में पथराव हुई....फिर नालंदा भी सुलग उठा..... नालंदा में हालात और भी बिगड़े... पथराव के साथ फायरिंग भी हुई.... 5 लोगों को गोली लगी....लेकिन अब दोनों शहरों में माहौल शांत है..
Updated Date
राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान मचा बवाल
देश भर में राम नवमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई…लेकिन कुछ राज्यों में रामनवमी के दिन तनाव देखा गया…बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र में राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान बवाल मच गया….रामनवमी के दूसरे दिन पहले सासाराम में पथराव हुई….फिर नालंदा भी सुलग उठा….. नालंदा में हालात और भी बिगड़े… पथराव के साथ फायरिंग भी हुई…. 5 लोगों को गोली लगी….लेकिन अब दोनों शहरों में माहौल शांत है… लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है….उधर सासाराम में हिंसा का खौफ ऐसा है कि कुछ लोग घर छोड़ कर कहीं और चले गए हैं…वहीं कुछ लोग सामान बांध रहे हैं….वहीं नालंदा के कई इलाकों में शुक्रवार के दंगे के बाद अब भी कई जगह धुआं निकल रहा है…लोग डरे हुए हैं…तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं…लोग डर के वजह से पलायन कर रहे हैं…..
सासाराम और बिहार शरीफ में मचा कोहराम
आपको बता दें कि बिहार के रोहतास और नालंदा जिले के मुख्यालय सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवनी के शोभायात्रा खत्म होने ही वाली थी कि तभी दोनों शहर धधक उठे….शेरशाह का शहर सासाराम और ऐतिहासिक शहर नालंदा पर हिंसा की आग ऐसे जली कि लोग सिहर उठे….सबसे ज्यादा हालात नालंदा में बिगड़े…रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष भिड़ गए…दोनों ओर से पहले पत्थर चले…फिर गोलियां चलने लगीं…देखते ही देखते बेकाबू भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी…कई गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं….माहौल पूरी तरीके से बदल गया…पुलिस नाकाम नजर आई….
धारा 144 लागू
उधर सासाराम का हाल भी नालंदा जैसा ही था…शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान ऐसा बवाल हुआ कि शहर ही सुलग गया…उपद्रवियों ने पथराव किया…बाइकें तोड़ी, गाड़ियों को जलाया और लूटपाट की…कई घंटे तक सासाराम में हिंसा का खुला खेल चलता रहा अब बिहार के दोनों शहरों में हालात काबू में हैं…लेकिन तनाव बना हुआ है…धारा- 144 लागू कर दी गई है….पुलिस बल तैनात है…डर अब भी है कि कहीं नफरत की आग फिर से ना भड़क जाए….पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है….लोगों से शांति क अपील कर रही है…अफवाहों से आगाह कर रही है….वहीं सासाराम में भी गश्त जारी है….लेकिन डर के माहौल में लोग कई इलाकों से पलायन करने को मजबूर हैं….लोग घर खाली करके जा रहे हैं…