सजय राउत ने मुंबई के कांजुर मार्ग थाने में लॉरेंस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है....पुलिस ने पुणे से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है...
Updated Date
राउत को मिली धमकी
पिछले दिनों धमकी की कई खबरे सामने आई हैं…चाहे वो सलमान खान हो या फिर मुकेश अंबानी…लोग धमकी देने से पहले जरा भी उनको कानून का कोई डर लगता….वहीं अब महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है…उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिए यह धमकी दी गई है….जिसमें कहा गया है कि ‘तेरा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे….तू दिल्ली में मिल तो तुझे AK-47 से उड़ा देंगे….सलमान और तू फिक्स है’….पुलिस ने बताया कि संजय ने शिकायत भी दर्ज की है…पुलिस जांच में जुट गई है….
संजय राउत ने सरकार पर उठाए सवाल
संजय राउत ने बताया कि मुझे धमकी भरा मैसेज मिला है.. इसकी शिकायत थाने में कर दी है….साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं डरूंगा नहीं….पहले भी मुझे पर हमले की कोशिश की गई है…इस दौरान उन्होंने पुलिस और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर पुलिस क्या कर रही है?….गृहमंत्री क्या कर रहे हैं? राउत बोले कि महाराष्ट्र में नई सरकार के आने के बाद मेरी सुरक्षा हटाई गई…इसकी के बाद जान से मारने की धमकी मिल रही है……उधर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राउत को धमकी भेजने वाले की पहचान कर ली गई है….पहली नजर की जांच में पता चलता है कि व्यक्ति ने शराब के नशे में धमकी दी थी….
सलमान को भी मिली धमकी
आपको बता दें कि सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी……सलमान की टीम को मिले ईमेल में लिखा था कि अगर तेरे बॉस सलमान को मैटर क्लोज करना है तो बात कर लें…वर्ना अगली बार सीधे झटका मिलेगा…..