सिलक्यारा टनल में चल रहा रेस्क्यू अभियान अब मैन्युवली होगा। टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू अभियान का शनिवार को 14वां दिन है। ऑगर मशीन से अब ड्रिलिंग का काम नहीं किया जाएगा।
Updated Date
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में चल रहा रेस्क्यू अभियान अब मैन्युवली होगा। टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू अभियान का शनिवार को 14वां दिन है। ऑगर मशीन से अब ड्रिलिंग का काम नहीं किया जाएगा। ऑगर मशीन में आ रही बाधाओं के चलते विशेषज्ञ भी दूसरा विकल्प तलाशने में जुटे हैं।
रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है, जिससे मजदूरों के जल्द बाहर आने की उम्मीद जग गई है। रेस्क्यू के दौरान GPR टेक्नोलोजी का अनुमान विफल साबित हुआ। GPR ने यह नहीं दिखाया था कि अगले 5 मीटर में कोई मेटल है।
ऑगर मशीन जैसे ही शुरू हुई, कुछ ही दूरी पर मेटल ने मशीन की रफ्तार रोक दी। अभी भी 49 मीटर ही ड्रिलिंग हो पाई है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सिलक्यारा टनल पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। रेस्क्यू अभियान में लगी एजेंसी को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। सीएम धामी ने अभी तक के रेस्क्यू अभियान की जानकारी भी ली।