यूपी के हाथरस जिले में कल हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के शवों का आज बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Updated Date
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में कल हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के शवों का आज बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों के घरों पर कोहराम मचा रहा। गांव कुम्हरई के तीन लोगों की इस हादसे में मौत हुई थी, जहां चूल्हे नहीं जले और हर किसी की आंखें नम थी। इस गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की इस सड़क हादसे में मौत हुई थी। कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि कल हाथरस सिकंद्राराऊ रोड पर हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में गांव जैतपुर के पास एक कंटेनर और एक मैजिक गाड़ी की भिड़ंत हो गई थी। इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी और 14 लोग घायल हो गए थे। कुछ घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ और आगरा भेजा गया था। मृतकों के शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था।
मैजिक गाड़ी हाथरस से सिकंद्राराऊ सवारियां लेकर जा रही थी। इसमें ज्यादातर गांव कुम्हरई के लोग सवार थे। वह अपनी एक रिश्तेदार को देखने के लिए एटा जा रहे थे। मृतकों में इस गांव की दो महिलाएं प्रेमा देवी और पुष्पा देवी के अलावा ढाई महीने का एक मासूम बच्चा ईशू शामिल था।
परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
इसके अलावा चार अन्य लोगों कि इस सड़क हादसे में मौत हुई थी। इसमें नीलम निवासी आवास विकास कॉलोनी हाथरस, मनवीर सिंह निवासी रतिभानपुर सिकंद्राराऊ, कृष्णपाल सिंह निवासी रिवाड़ी सटीक जिला एटा, रामनिवास निवासी महामई सिकंद्राराऊ शामिल थे। इन सभी मृतकों के शवों का उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
गांव में छाया रहा मातम, हर किसी की आंख नम गांव कुम्हरई में एक साथ एक ही परिवार के तीन शवों का अंतिम संस्कार हुआ तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले। मृतकों के घरों पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा। मासूम बच्चे ईशू के पिता और मां का रो-रो कर बुरा हाल था। इधर, इस सड़क हादसे का मुकदमा कंटेनर चालक के खिलाफ दर्ज कराया गया है। यह कंटेनर कोलकाता से वारदाना लेकर हाथरस आ रहा था।