अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के जलालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा गेट बंद कॉलोनी के भीतर आर्मी सूबेदार और यूपी पुलिस दारोगा के घर समेत चार घरों व दुकानों के अज्ञात चोरों ने ताले चटका दिए।
Updated Date
अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के जलालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा गेट बंद कॉलोनी के भीतर आर्मी सूबेदार और यूपी पुलिस दारोगा के घर समेत चार घरों व दुकानों के अज्ञात चोरों ने ताले चटका दिए। इस घटना में नगदी व सोने-चाँदी के आभूषणों समेत लाखों की चोरी हुई है। डॉ० विजय के बताए अनुसार उनके बड़े भाई राजेश सिंह दिल्ली आर्मी हेड क्वार्टर में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। जो कि अपने परिवार के साथ अलीगढ़ के गोण्डा रोड स्थित पीपली गाँव शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। सुबह तड़के जब घर लौटे तो घर के ताले टूटे मिले और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला।
बताया जाता है कि सूबेदार के घर में रखी करीब डेढ़ लाख की नगदी व सोने-चाँदी के आभूषण चोर चोरी कर ले गए। वहीं, उनके पड़ोसी सोनपाल के घर में से हजारों की नगदी व सामान चोरी हुआ है। इनके अलावा एक यूपी पुलिस में तैनात दारोगा के घर का ताला और एक दुकान का भी ताला चोरों ने चटकाया लेकिन वहाँ जगार होने के चलते चोर, चोरी करने में असफल हो गए। सूचना के बाद मौके पर ASP मयंक पाठक मय पुलिस फ़ोर्स व फ़ॉरेंसिक टीम के साथ पहुँचे और जाँच पड़ताल में जुटे हैं। ASP ने कहा है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने के चलते पुलिस गश्त बढ़ाई जा रही है। टीम गठित कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।