साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा में है। फिल्म पर दावा किया जा रहा है कि पहले ही हफ्ते फिल्म लगभग एक हजार करोड़ तक कमा लेगी।
Updated Date
मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगातार चर्चा में है। फिल्म पर दावा किया जा रहा है कि पहले ही हफ्ते फिल्म लगभग 150 करोड़ तक कमा लेगी।
आदिपुरुष को सिनेमा घरों में रिलीज होने में अभी थोड़ा समय है लेकिन मूवी अपने पोस्टर से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बीते कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे साउथ और हिंदी सिनेमा के अलावा भी कई जगहों से अच्छा रिस्पांस मिला।
फिल्म में अभिनेता प्रभास राम का किरदार, कृति सेनन सीता का किरदार और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में हैं तो वहीं अभिनेता सैफ अली खान को लंकापति रावण के रूप में देखा जाएगा। फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तबसे फैंस की एक्साइटेड मूवी को लेकर और बढ़ गई है।
इस बीच फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी कुछ रुझान सामने आए थें। जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले ही हफ्ते फिल्म आदिपुरुष लगभग 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपये की कमाई का दावा
जिस पर केआरके ने अपने एक ट्वीट में लिखा, कि ‘रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘आदिपुरुष केवल भारत में पहले दिन 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। लेकिन मूवी पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
प्रभास का क्रेज साउथ में शाहरुख खान से ज्यादा है। केआरके का यह ट्वीट ‘ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष 16 जून तो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। प्रभास की फैन फॉलोइंग को देखते हुए फिल्म से एक अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है।