निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद अब सभी दल दूसरे चरण लिए जोर-शोर से जुट गए हैं। बीजेपी विरोधियों पर दोहरा प्रहार कर रही है।
Updated Date
लखनऊ। निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद अब सभी दल दूसरे चरण लिए जोर-शोर से जुट गए हैं। बीजेपी विरोधियों पर दोहरा प्रहार कर रही है। एक तरफ जनसमर्थन जुटाने के लिए सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम धुंआधार प्रचार-प्रसार कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अन्य दलों में सेधमारी भी लगातार कर रही है। जिसके चलते 5 मई शुक्रवार को भी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विरोधी दलों के नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
भाजपा की सेंधमारी से विरोधी दल चारों खाने चित
एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दल निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों मे जुटे हुए हैं। वहीं बीजेपी निकाय चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है। सीएम योगी सहित पूरा बीजेपी प्रदेश संगठन निकाय चुनाव में जनसमर्थन जुटाने के लिए धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहा है। इसके साथ ही बीजेपी विरोधी दलों में सेंधमारी करके उनके नेताओं को बीजेपी की सदस्यता भी दिला रही है। आज भी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बीएसपी, सपा के कई नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
आज बीजेपी मुख्यालय पर बीएसपी मेरठ मंडल के कोर्डिनेटर गोविंद भाटी, सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप बारी, मुलायम यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी मुकेश राज भटनागर ने बीजेपी की सदस्यता ली।
बसपा, सपा के नेताओं का बीजेपी में आना कहीं न कहीं चुनाव में बीजेपी को मजबूती प्रदान कर रहा है। अब ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि निकाय के रण में किसकी विजय होती है।