डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को औरैया दौरे पर पहुंचे हैं विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद में अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे। दौरे को लेकर प्रशासन सक्रीय तैयारियां हुई है।
Updated Date
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को औरैया दौरे पर पहुंचे हैं विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद में अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे। दौरे को लेकर प्रशासन सक्रीय तैयारियां हुई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गांव का निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एक बजे दिबियापुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
दो बजे कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। तीन बजे दोपहर तुर्कीपुर में ग्राम पंचायत की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर कार्यक्रम से पूर्व पहुंचकर ही समस्त व्यवस्थाएं देखें और जहां भी कोई अन्य आवश्यक व्यवस्था की जरूरत है तो उसके लिए कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व ही पूरा कराएं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्या.) अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एसडीएम औरैया, अजीतमल, बिधूना सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।