अभिनेत्री सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर जप भी किया। उन्होंने कहा कि यहां आकर स्वर्ग में होने जैसा अहसास मिलता है।
Updated Date
रुद्रप्रयाग। अभिनेत्री सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर जप भी किया। उन्होंने कहा कि यहां आकर स्वर्ग में होने जैसा अहसास मिलता है। वह दो दिन से धाम में ही ठहरी हुई हैं। केदारनाथ धाम से उनका खास लगाव रहा है।
उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में देश-विदेश से भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, लगातार बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आगामी 15 मई तक केदारनाथ के लिए पंजीकरण रोक दिए गए हैं। वहीं, इसी क्रम में अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर जप भी किया।
बता दें कि इससे पहले भी सारा केदारनाथ धाम आ चुकी हैं। अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान भी वह करीब दो माह तक धाम में रही थीं।