यूपी के मेरठ जिले में महिला ने पति से करवाचौथ की शॉपिंग करवाई। इसके बाद सारा सामान लेकर जीजा के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति थाने का चक्कर लगा रहा है। मेरठ में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पत्नी की बेवफाई से पति परेशान है।
Updated Date
मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में महिला ने पति से करवाचौथ की शॉपिंग करवाई। इसके बाद सारा सामान लेकर जीजा के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति थाने का चक्कर लगा रहा है। मेरठ में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पत्नी की बेवफाई से पति परेशान है।
पति ने बताया कि बीवी ने मेरे से ही करवाचौथ की शॉपिंग करवाई। करवाचौथ के लिए सभी प्रकार के जरूरी सामान मैंने ही खरीदे। हर साल हम दोनों इसी प्रकार करवाचौथ की शॉपिंग करते थे। हम दोनों एक-दूसरे के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखते थे लेकिन करवाचौथ के दिन ही बुधवार को पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हो गई और पति इंतज़ार करता ही रह गया।
मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के सिसौला गांव के रहने वाले युवक ने थाने में गुहार लगाई है। पीड़ित पति ने शिकायत में कहा कि उसका बहनोई पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। पीड़ित ने ससुराल में पता लगाने की कोशिश की तो वहां भी कुछ मालूम नहीं चला। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।