आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बरेली में लाखो की संख्या में श्रद्धालु रामगंगा में डुबकी लगा रहे हैं। रामगंगा में स्नान करने के लिए भक्तों का सैलाब दिखाई दिया, रामगंगा तट पर श्रधालुओ के आने का सिलसिला सुबह अंधेरे से ही शुरू हो गया था,
Updated Date
बरेली। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बरेली में लाखो की संख्या में श्रद्धालु रामगंगा में डुबकी लगा रहे हैं। रामगंगा में स्नान करने के लिए भक्तों का सैलाब दिखाई दिया, रामगंगा तट पर श्रधालुओ के आने का सिलसिला सुबह अंधेरे से ही शुरू हो गया था, सूरज निकलते ही राम गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, भक्तो ने पतित पावनी माँ गंगा में आस्था और विश्वास की दुबकी लगाई, अपने परिवार की खुशहाली ले लिए माँ गंगा से आशीर्वाद मांगा, इस बार स्नान करने आने वालो को दिक्कत न हो इस के लिए जिला प्रशासन ने खास व्यवस्था की है ,घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम को भी बनाया गया , सुरक्षा की दृष्टि से कई वाचिंग टॉवर बनाए गए है ,घाट पर किसी भी वाहन पर जाने की अनुमति नही थी, मौके पर घाट पर गोताखोरों की टीम भी मौजूद रही, आपको बता दें कि रामगंगा घाट पर इस मौके पर विशाल चौबारी मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे प्रदेश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुचते हैं।