Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा कार्तिक मास, करवा चौथ, दिवाली ,छठ पुजा समेत कई पर्व

10 अक्टूबर से शुरू हो रहा कार्तिक मास, करवा चौथ, दिवाली ,छठ पुजा समेत कई पर्व

कार्तिक मास भगवान विष्णु का अति प्रिय माह 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 8 नवंबर को समाप्त होगा. इसी माह में दिवाली ,तुलसी विवाह, छठ पूजा जैसे कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kartik Month 2022 Vrat Tyohar: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का काफी महत्व है. इस मास को भगवान विष्णु का सबसे प्रिय माह में से एक कहा जाता है. इस माह में स्नान, दान के साथ तुलसी के पौधे की पूजा करना शुभ माना जाता है. पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास चातुर्मास का आखिरी महिना होता है. इसी माहिने पड़ने वाली देवउठनी एकादशी के दिन उठ जाएंगे. कार्तिक मास का माह 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 8 नवंबर को समाप्त होगा. इस माह की शुरुआत में ही करवा चौथ पड़ रहा है. इसके साथ ही इस माह रामा एकादशी, धनतेरस, दिवाली, नरक चतुर्दशी, भाई दूज, गोवर्धन पूजा, अक्षय नवमी, तुलसी विवाह जैसे प्रमुख व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. देखें कार्तिक मास में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों के बारे में.
कार्तिक मास 2022 व्रत-त्योहार

पढ़ें :- सुरक्षा बनाम निजता — WhatsApp विवाद में किसकी चलेगी?

13 अक्टूबर, गुरुवार- करवा चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी
14 अक्टूबर, शुक्रवार- रोहिणी व्रत
17 अक्टूबर, सोमवार- तुला संक्रांति, कालाष्टमी, अहोई अष्टमी
21 अक्टूबर, शुक्रवार- गोवत्स द्वादशी , वैष्णव रामा एकादशी , रामा एकादशी
23 अक्टूबर, रविवार- काली चौदस , प्रदोष व्रत , धनतेरस , मास शिवरात्रि
25 अक्टूबर, मंगलवार- अमावस्या , भौमवती अमावस्या , गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर, मंगलवार- चंद्र दर्शन , अन्नकूट , भाई दूज
30 अक्टूबर, रविवार- षष्ठी , छठ पूजा
01 नवंबर, मंगलवार- गोपाष्टमी , दुर्गाष्टमी व्रत
02 नवंबर,बुधवार- अक्षय नवमी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com