कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है।
Updated Date
नई दिल्ली। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। सूद 25 मई को वर्तमान सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद कार्यभार संभालेंगे। डीजीपी सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
डीजीपी प्रवीण सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे, जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में बीजेपी सरकार को प्रोटेक्शन देने का आरोप लगाया था। उस वक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार ने यह दावा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की मांग की थी कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।