कानपुर देहात में अचानक उसे वक्त हड़कंप मच गया जब कलयुगी बेटे ने पैसों के लेनदेन को लेकर अपने पिता और सौतेले भाई पर साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया
Updated Date
कानपुर देहात। कानपुर देहात में अचानक उसे वक्त हड़कंप मच गया जब कलयुगी बेटे ने पैसों के लेनदेन को लेकर अपने पिता और सौतेले भाई पर साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसके चलते पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और सौतेले भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने कानपुर हाईलाइट रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पूरा मामला डेरापुर थाना क्षेत्र का है जहां पैदा मऊ गांव से अपने घर मवई मुक्त जा रहे अपने पिता सिद्धनाथ और सौतेले भाई पर पहली पत्नी के बेटे बॉबी ने पैसों के लेनदेन को लेकर साथियों के साथ रास्ते में घेर कर जमकर लाठी डंडे बरसाना शुरू कर दिया दबंग इस कदर आक्रामक थे कि उन्होंने बुजुर्ग पिता पर भी रहम ना दिखाए और इसी बेरहमी से की गई पिटाई के चलते सिद्धनाथ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो वहीं घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही हालत नाजुक देख घायल को कानपुर हाईलाइट अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई जब बेटे की भी मौत की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कह रही है वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाला मृतक मृत की पहली पत्नी का बेटा है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा